Uttarakhand Latest News कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत के पौड़ी पहुंचने पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा द्वारा उनको ज्ञापन दिया गया
Uttarakhand Latest News उत्तराखंड राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा आज कर्मचारी इस बात से आहत है कि सेवानिवृत्ति पर उसे केवल 1000 या 15 सो रुपए पेंशन मिल रही है। जो कि वृद्धावस्था पेंशन से भी कम है। इस दयनीय स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है?
ये भी पढ़े : Uttarakhand Leopard Attack: पहाड़ो में गुलदार ने किया पांच साल के बच्चे पर हमला, बाल-बाल बचा मासूम बच्चा
Uttarakhand Latest News प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि एक ओर सांसद एवं विधायक पुरानी पेंशन ले रहे हैं, वही दूसरी ओर कार्मिको को इस योजना से लाभानवित नही किया जा रहा है जो कि उचित नहीं है, एक कर्मचारी अपने जीवन का बहुमूल्य समय देश सेवा में गुजार देता है और इस आशा के साथ सेवानिवृत्त होता है कि सेवानिवृत्ति के बाद उसका जीवन पेंशन के सहारे सुखद कट सके। लेकिन आज की नई पेंशन व्यवस्था से वह अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है।
Uttarakhand Latest News उन्होंने कहा कि एक लंबी सेवा में कर्मचारी जनहित में कार्य करते हुए यह सोचता है कि उसका बुढ़ापा अच्छा कटेगा। उनका कहना है कि सरकारी सेवा के प्रति लोगों का आकर्षण भी इसीलिए है कि सेवानिवृत्ति के बाद वह और उनका परिवार सुरक्षित रहे। लेकिन अब उसे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है पोखरियाल ने कहा कि यह व्यवस्था शुरू में आकर्षक लग रही थी और कर्मचारियों को भरोसा था कि इससे सेवानिवृत्ति के बाद वे अपने जीवन का यापन अच्छे ढंग से कर सकेंगे। लेकिन जैसे-जैसे नई पेंशन से कर्मचारी सेवानिवृत्त होने लगे उन्हें नई पेंशन की खामियां मालूम होने लगी और आज हर कर्मचारी पुरानी पेंशन के लिए संघर्षरत है।
Uttarakhand Latest News कैबनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा की सरकार कार्मिको की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर चिंतित है और मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री तक कार्मिको की बात पहुंचाई जाएगी.