Uttarakhand Latest News: गैस सिलिंडर से लदा ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, टायर फटने से सड़क पर पलटा ट्रक

Uttarakhand Latest News कर्णप्रयाग ग्वालदम-बैजनाथ हाईवे पर गैस सिलिंडर से लदा ट्रक गैस गोदाम पहुंचने से पहले टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक में  342 गैस सिलिंडर भरे हुए थे। चालक के अनुसार सामने से आ रही  कार को पास देने के दौरान ट्रक का पिछला और दाहिने तरफ का टायर अचानक फट गया।

 

Uttarakhand Latest News कर्णप्रयाग ग्वालदम-बैजनाथ हाईवे पर गैस सिलिंडर से लदा ट्रक गैस डिपो के समीप  टायर फटने से सड़क पर पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि पहाड़ी ढलान होने के बावजूद ट्रक पिंडर नदी में गिरने से बच गया। रुड़की से गैस सिलिंडर लेकर आ रहा ट्रक गैस गोदाम पहुंचने से पहले टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक में  342 गैस सिलिंडर भरे हुए थे।

 

Truck loaded with gas cylinder crashes due to tyre burst on Karnaprayag Gwaldam-Baijnath Highway Chamoli

Uttarakhand Latest News चालक मनीष कुमार ने बताया कि  जब वह गैस गोदाम से पहले पहाड़ी ढलान उतर रहा था , तो  सामने से आ रही  कार को पास देने के दौरान ट्रक का पिछला और दाहिने तरफ का टायर अचानक फट गया। जिससे  ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलट गया।

Uttarakhand Latest News चालक की सूचना पर नजदीक ही गैस डिपो के सभी कर्मचारी दौड़ पडे़ और  राहत व बचाव कार्य में जुट गए। गनीमत  रही कि ट्रक पहाड़ी ढलान पर दुर्घटनाग्रस्त होने के बावजूद पिंडर नदी में नही गिरा। फिलहाल चालक भी सकुशल है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *