Uttarakhand Latest News मशरूम गर्ल दिव्या रावत और उसके भाई राजपाल रावत दोनों के खिलाफ पुणे ग्रामीण के पौंड थाने में एक कारोबारी ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे जांच होने पर पता चला कि दिव्या रावत ने कारोबारी को फंसाने के लिए एक झूठा मुकदमा देहरादून में दर्ज कराया था।
Uttarakhand Latest News पुणे स्थित परामर्श फर्म के मालिक जितेंद्र नंदकिशोर भाखड़ा ने 27 दिसंबर 2022 को पुणे ग्रामीण के थाना पौंड में दिव्या रावत और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी जांच में पता चला कि दिव्या रावत ने कारोबारी फंसाने के लिए एक झूठा मुकदमा देहरादून में दर्ज कराया था। इसके लिए रावत ने एक फर्जी शपथपत्र मेरठ में बनवाया। दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पुणे ग्रामीण कोर्ट ने दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि पुणे पुलिस दिव्या और उसके भाई को देहरादून भी लेकर आ सकती है।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Latest News: लोकसभा चुनाव में रहेगा देश का सबसे बड़ा मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली
Uttarakhand Latest News दिव्या रावत उत्तराखंड में मशरूम गर्ल के नाम से जानी जाती है। वह अपने भाई राजपाल रावत के साथ मिलकर सौम्या फूड नाम से कंपनी संचालित करती है। पुणे स्थित परामर्श फर्म के मालिक जितेंद्र नंदकिशोर भाखड़ा ने 27 दिसंबर 2022 को पुणे ग्रामीण के थाना पौंड में दिव्या रावत और उसके भाई के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया था।
Uttarakhand Latest News जितेंद्र नंदकिशोर भाखड़ा का कहना था कि वह 2019 में अपनी फर्म के लिए कोई काम देख रहे थे। इस दौरान उनका संपर्क उत्तराखंड की दिव्या रावत से हुआ। दिव्या रावत ने कहा था कि वह अपने भाई राजपाल के साथ मिलकर कॉर्डिसेस फिटनेस के नाम से एक प्रोडक्ट शुरू करने जा रही है। जिसके लिए वह एक शोरूम भी बनाना चाहती है। जिसके लिए जितेंद्र नंदकिशोर भाखड़ा ने हां कर दी और महाराष्ट्र से कारीगर बुलाकर काम शुरू भी करा दिया था।