राजधानी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में एक गर्भवती कुतिया की पिटाई से मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि चारों आरोपी डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र हैं और इनको वायरल वीडियो में देखा गया था।
पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो आए थे, जिसमें ऐसा पता लग रहा था कि एक कुतिया की पिटाई की जा रही है। कुतिया गर्भवती बताई गई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने कुतिया द्वारा उनके ऊपर भौंकने से परेशान होकर उसकी पिटाई करने की बात कही, जिससे बाद में उसकी मौत हो गई थी।
दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने 20 नवंबर को इस मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो में सुनाई दे रहा था कि एक लड़के से दूसरा उस कुत्ते को मारने के लिए कह रहा है। इस वीडियो में कुत्ता दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन उसके तड़पने की आवाज सुनाई दे रही है, जबकि दूसरे वीडियो में एक लड़का कुत्ते को घसीटता हुआ दिख रहा है।