Uttarakhand Latest News : लंबित पड़ी मूलभूत सुविधाओं को लेकर पौड़ी शहर में दिखा आक्रोश, जनाक्रोश रैली को मिला राजनैतिक व सामाजिक संगठनों का सहयोग

Uttarakhand Latest News विभिन्न मांगों को लेकर शहारवासी मुख्यालय पौड़ी के रामलीला ग्राउंड में एकत्रित हुए, जहां से जन सैलाब ने एक भव्य  रैली का रूप धारण कर शहर में प्रदर्शन किया और शहर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की।

Uttarakhand Latest News पौड़ी शहर की विभिन्न समस्याओ से गुस्साई समस्त जनता आज सड़को पर उतर आई, जिसमे शहर की मूलभूत सुविधाएं जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति, अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाए जाने, शहर में कूड़ा निस्तारण को लेकर ट्रेंचिंग ग्राउंड व्यवस्था, भवन कर, बिजली व पानी बढ़े हुए बिलों को कम करने, नगर पालिका द्वारा व्यापारियों पर लगाए जा रहे ट्रेड टैक्स न लिए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर शहारवासी मुख्यालय पौड़ी के रामलीला ग्राउंड में एकत्रित हुए। जहां से जन सैलाब ने एक रैली का रूप धारण कर शहर में प्रदर्शन किया साथ ही शहर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की।

 

Uttarakhand Latest News संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले वि​भिन्न राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों ने शहर की समस्याओं को लेकर जनाक्रोश रैली को दिल से भरपूर समर्थन दिया। रैली में युवाओं के साथ महिलाएं और बुजुर्गों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।

 

ये भी पढ़े : Uttarakhand Latest News : पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने विकासखंड कोट के नवनिर्मित ब्लॉक कार्यालय भवन का लोकार्पण किया

 

Uttarakhand Latest News पौड़ी संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला का कहना है कि पौड़ी शहर के लोग आज मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। सड़क की हालत किसी से छुपी नहीं है, जगह- जगह सड़कों पर गड्डे देखने को मिल रहे है। इसके ​अलावा पीपीपी मोड पर जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं लगातार दम तोड़ती नजर आ रही है। जिला व नगर पालिका प्रशासन जनता की समस्याओं के लेकर आज तक गंभीर नहीं दिखी । जिस कारण शहरवासियों को आज एकजुट होना पड़ रहा है। साथ ही नमन का कहना है  कि यदि जल्द उनकी यह सभी मांगे पूरी नहीं हुई तो  आगामी 25 फरवरी से आमरण् अन्न्शन शुरू किया जाएगा।

 

 

Uttarakhand Latest News संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनोज रावत अंजुल व व्यापार संघ के कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसाईं ने भी पौड़ी शहर की समस्याओं के समाधान को लेकर आंदोलन को जारी रखने की बात कही। इससे पूर्व जनाक्रोश रैली रामलीला मैदान से शुरू हुई और शहर के एजेंसी चौक, माल रोड, बस अड्डा से होकर कलेक्ट्रेट परिसर के गेट पर समाप्त हुई। जहां पर लोगों की अधिक भीड़ देखने को मिली।

 

इस दौरान वि​भिन्न संगठनों के पदा​धिकारियों ने एडीएम ईला गिरी के माध्यम से समस्याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन सीएम पुष्कर सिंह धामी को भेजा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *