Uttarakhand Latest News उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परीक्षा का परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ, लेकिन ऐसे में 10वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी है, परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं को परिणाम घोषित होने से पहले 11वीं कक्षा में दाखिला मिलेगा।
Uttarakhand Latest News माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने इस संबंध में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए है जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के बाद इन दिनों छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम चल रहा है और विभाग की ओर से इसके लिए 29 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 16 मूल्यांकन केंद्र गढ़वाल में और 13 कुमाऊं मंडल में हैं।
Uttarakhand Latest News शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, 27 मार्च से शुरू हुआ मूल्यांकन का काम 10 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा।
Uttarakhand Latest News इसके लिए 3574 शिक्षकों की डयूटी लगाई गई है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद 30 अप्रैल को बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना है।
Uttarakhand Latest News शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक, छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके लिए 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले 11वीं में दाखिला दिया जाएगा। 11वीं में दाखिले के बाद यदि कोई छात्र 10वीं में अधिकतम दो विषय में फेल होता है तो अंक सुधार परीक्षा के माध्यम से उसे पास होने का मौका।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Latest News : पुलिस ने लोकसभा चुनाव में बांटे जाने वाली शराब से भरी दो गाड़ियो से 51 पेटी शराब बरामद की