Uttarakhand Latest News अभिभावक ने अपने दोनों बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का स्कूल पर लगाया आरोप।
Uttarakhand Latest News देहरादून के रायपुर स्थित साईग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक पर बिहार निवासी अभिभावक ने अपने दोनों बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, तय शिक्षण शुल्क से अधिक फीस लेने और बच्चों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र रोकने का आरोप लगाया है।
Uttarakhand Latest News बिहार निवासी अभिभावक ने इस संबंध में मुख्यमंत्री धामी, देहरादून जिलाधिकारी सोनिका, उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष व सदस्य शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र भेजा है। उनका आरोप है कि स्कूल के प्रबंध निदेशक ने उनके दोनों बच्चों को नंगा कर के एक कमरे में बंद कर दिया।
Uttarakhand Latest News आरोप यह लगाया गया है कि हास्टल के कमरे में बच्चो के कपडे उतारकर बंद किया गया। साथ ही बच्चो संग अश्लील हरकते की गई। इस बात को घर में न बताने के लिए डराया और धमकाया गया।
Uttarakhand Latest News इस संबंध में एसएसपी, एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी डोईवाला, थानाध्यक्ष रायपुर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रायपुर, चौकी इंचार्ज मालदेवता को 10 अप्रैल को लिखित और 13 अप्रैल को ईमेल से शिकायत भेजी, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।
ये भी पढ़े : सुबह-सुबह पलटी स्कूल बस, दुर्घटना में दो बच्चे घायल