Uttarakhand Latest News : सहेली के साथ रेलवे लाइन पर रील बनाते बनाते ट्रेन की चपेट में आई युवती की मौके पर हुई मौत

Uttarakhand Latest News दोनों सहेली साथ में रहीमपुर रेलवे फाटक गई थी। इस दौरान दोनों सहेलियां मोबाइल से रेलवे पटरी के किनारे खड़े होकर रील बनाने में लगीं हुई थी। तभी ट्रेन आ गई और युवती की उसकी चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

Uttarakhand Latest News  इन दिनों सोशल मीडिया का क्रेज इतना बढ़ गया है कि ज्यादा लाइक्स और व्यूज पाने के चक्कर में आज की युवा पीढ़ी कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। अपने फोल्लोवेर्स की संख्या बढ़ाने और लाइक्स व्यूज को कैसे बढ़ाना है बस इसी सोच में खोये कुछ युवा कुछ बड़ा और हैरतंगेज़ कारनामे करने के चलते हादसे का शिकार हो जाते है।

Uttarakhand Latest News  उत्तराखंड के रूडकी से जुडी ऐसी ही घटना आज हम आपको बताने जा रहे है, जहाँ दोनों सहेली रेलवे फाटक पर रील बनाने तो पहुची पर सहेली के साथ युवती को रील बनाना भारी पद गया, रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर मोबाइल से रील बना रही एक युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ गई सहेली ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

 

Roorkee News Girl hit by train while making reels on railway line with her friend died on the spot

Uttarakhand Latest News  गंगनहर कोतवाली पुलिस के अनुसार, वैशाली (20) निवासी हरिपुर टोंगिया बुग्गावाला, रुड़की में शिवपुरम स्थित अपने मामा नरेश के घर में रहती थी। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम करीब छह बजे वह अपनी सहेली के साथ शिवपुरम कॉलोनी के पास रहीमपुर रेलवे फाटक गई थी। इस दौरान दोनों सहेलियां मोबाइल से रेलवे पटरी के किनारे खड़े होकर रील बनाने लगीं थी और इतने में ही युवती हादसे का शिकार हो गयी।
Uttarakhand Latest News  बताया जा रहा है कि इस दौरान हरिद्वार से सहारनपुर की तरफ एक ट्रेन जा रही थी, उसकी चपेट में वैशाली आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सहेली से मिली सूचना पर मामा के परिवार के लोगों सहित पुलिस भी     घटनास्थल पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि पता चला है कि हादसा मोबाइल पर रील बनाते समय हुआ है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *