Uttarakhand Accident News अल्मोड़ा के स्याल्दे में एक कार 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में डॉक्टर पति, स्टाफ नर्स पत्नी, आठ साल की बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 11 साल का बेटा घायल हुआ।
Uttarakhand Accident News परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को रुड़की में निजी क्लीनिक संचालित करने वाले सावत शिवालय लाइन, दिल्ली रोड निवासी डॉ. मुनेंद्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह अपनी पत्नी शशि, बेटी अदिति और बेटे आदि के साथ घर से देघाट को रवाना हुए। दोपहर तीन बजे तक उनका परिजनों से संपर्क हुआ, लेकिन इसके बाद अचानक संपर्क कट गया।
Uttarakhand Accident News काफी देर तक संपर्क ना होने पर मृतका के भाई ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने चारों के खोजबीन के प्रयास किए, लेकिन सफलता न मिल सकी। मंगलवार सुबह जब घायल बेटा किसी तरह सड़क तक पहुंचा तो घटना का पता चल पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Uttarakhand Accident News जानकारी अनुसार अल्मोड़ा के स्याल्दे विकासखंड में भिकियासैंण-देघाट सड़क पर चौनिया बैंड के पास एक कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में डॉक्टर पति, स्टाफ नर्स पत्नी, आठ साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 साल का बेटा घायल हो गया। जब घायल बेटा किसी तरह सड़क तक पहुंचा तो घटना का पता चल पाया। बताया जा रहा है कि रुड़की से देघाट सीएचसी में तैनात डॉक्टर पत्नी और बच्चों को छोड़ने जा रहा था और तभी यह हादसा हुआ। थानाध्यक्ष राहुल राठी का कहना है कि फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।