Kedarnath News : केदारनाथ में यात्रियों को थार में घुमाना पर होगी कड़ी कार्रवाई, मुख्‍य सचिव ने दिए जांच के आदेश

Kedarnath News  केदारनाथ में थार वाहन पर सामान्य यात्रियों को ले जाने वाले वीडियो पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कड़ा रुख अपनाया है। सचिव का कहना है कि केदारनाथ में थार वाहन में सामान्य व्यक्तियों को ले जाने की अनुमति नहीं है। जिस अधिकारी ने इन व्यक्तियों को अनुमति दी है उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। केदारनाथ में थार वाहन भेजने का विरोध किया गया था।

Kedarnath News केदारनाथ धाम में थार वाहन से मजे लूट रहे सामान्य यात्रियों को ले जाने वाले वीडियो पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कड़ा रुख अपनाया है। स्वास्थ्य श्रद्धालुओं को हेलीपैड से केदारधाम मंदिर तक थार में पहुँचा रहे अधिकारियों के ख़िलाफ़ अब सख़्त कार्रवाई होगी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं।

Kedarnath News केदारनाथ धाम में थार वाहन आज कल चर्चाओं में है दरअसल पर्यटन विभाग कुछ दिन पहले केदारनाथ धाम में सेना के हेलीकॉप्टर से थार वाहन को मंगवाया था और इसके पीछे का मक़सद था कि केदारनाथ धाम में जो लोग बुजुर्ग या जिनका स्वास्थ्य ख़राब है ज़्यादा चल नहीं सकते उन्हें मंदिर तक थार से ले जाया जाएगा।

Kedarnath News केदारनाथ धाम में पहुँचे थार चर्चा में इसलिए आ गई कि लोगों ने सवाल उठा दिए कि आख़िर भीड़ भाड़ वाले धार्मिक स्थल पर इस तरह के वाहन का कोई औचित्य नहीं है, वही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुई जिसमें स्वस्थ व्यक्ति 3-4 पुरुष महिलाएं थार से मंदिर तक पहुंचे थे। दरअसल केदारधाम हेलीपैड से मंदिर तक की दूरी लगभग 1000 से 1200 सौ मीटर दूर बताई जाती है जहाँ पैदल चलने में थोड़ी कठिनाई तो होती है, थार में बैठे स्वस्थ्य व्यक्तियों की यह विडियो जब वायरल हुई तो लोगों ने इसका विरोध किया।

Kedarnath News मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा है कि केदार धाम में पर्यटन विभाग की ओर से थार को मंगवाया गया था ताकि अस्वस्थ श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुँचाया जाए, लेकिन वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है और इस पर अब कार्रवाई की जाएगी। जिस संबंधित अधिकारी ने भी स्वस्थ लोगों को थार से मंदिर तक आने की परमिशन दी थी। उसके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी को मुख्य सचिव की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़े : पति सजने सवरने के लिए लगाता है लिपस्टिक-नेल पॉलिश… सच्चाई जान पत्नी हुई बेहोश

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *