Uttarakhand Crime News: रेल के डब्बे में महिला के कटे हुए हाथ-पैर पॉलीथीन में मिलने से मचा हड़कंप

Uttarakhand Crime News उस वक्त हड़कंप मचा, जब एक ट्रेन की धुलाई के दौरान एक काली पॉलीथीन में महिला के कटे हुए हाथ और पांव मिले।

Uttarakhand Crime News ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में काले रंग की पॉलीथीन में महिला के कटे हुए हाथ और पैर मिले। बताया जा रहा है कि मृत महिला के शरीर का अन्य हिस्सा इंदौर की एक ट्रेन में मिला है।

Uttarakhand Crime News महिला की हत्या के आरोप में इंदौर रेलवे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हांलाकि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। इंदौर रेलवे पुलिस के अनुसार, मृतक महिला की उम्र 25 वर्ष के करीब बताई जा रही है।

Uttarakhand Crime News रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में सोमवार के दिन उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ट्रेन की धुलाई के दौरान एक काली पॉलीथीन में महिला के कटे हुए हाथ और पांव (नेल पॉलिस लगे कोहनी से नीचे हाथ व दो पैर) मिले।

Uttarakhand Crime News जीआरपी देहरादून के प्रभारी निरीक्षक त्रिवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि स्टेशन में उज्जैनी एक्सप्रेस रविवार शाम सात बजे पहुंचती है। सोमवार करीब 12 बजे जब ट्रेन की धुलाई की जा रही थी तो कर्मियों को स्लीपर के दो कोचों के बीच टायलेट के बगल में एक काली पॅालीथीन दिखी जिसमें से बुरी गंध आ रही थी। जिसकी सूचना कर्मियों ने मौके पर रेलवे पुलिस को दी।

Uttarakhand Crime News मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पॉलीथीन खोलकर देखा तो उसमें कटे हुए हाथ व पैर मिले। हाथों के नाखूनों पर नेलपेंट व चूड़ियां थी। जिससे स्पष्ट हो रहा था कि ये अंग किसी महिला का हैं।

Uttarakhand Crime News एसएचओ राणा के अनुसार उक्त ट्रेन इंदौर से आगे लक्ष्मीबाई नगर मध्यप्रदेश से शुरु होती है। इसलिए उन्होंने इंदौर के जीआरपी एसएचओ संजय शुक्ला से इस संबंध में बात की। संजय शुक्ला ने उन्हें बताया कि बीते नौ जून को इंदौर में एक अन्य ट्रेन में सीट के नीचे से महिला का शव मिला है। जिसमें हाथ व पांव कटे हुए हैं।

एसएचाओ जीआरपी देहरादून राणा ने बताया कि उक्त अंगों की फॉरेंसिक जांच के लिए टीम बुलाई गई है। अंगों का डीएनए लिया जाएगा। अंगों को एम्स मोर्चरी भेज दिया गया है। साथ ही कहा कि मामले में इंदौर जीआरपीएफ के संपर्क में हैं और हमारे द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत पौड़ी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही कर 20 व्यक्तियों के किए चालान, मर्यादा में रहने की दी सख्त हिदायत

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *