Uttarakhand Weather Update आज दोपहर के बाद मौसम का मिजाज कुछ बदला दिखा और झमाझम बारिश के शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली।
Uttarakhand Weather Update मई-जून के लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड में आज तेज बारिश के आसार देखने को मिले। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को प्रदेश भर में बारिश-तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था।
Uttarakhand Weather Update केंद्र की ओर से देहरादून समेत, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिले में तेज आंधी के साथ बारिश होने के आसार बताए गए थे। आज दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गई।
Uttarakhand Weather Update राजधानी देहरादून सहित मसूरी में झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। तेज हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दी और लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विज्ञान केंद्र उत्तराखंड ने राज्य में आज 19 जून को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल व चंपावत समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।