उत्तराखंड में आज से कई बदलाव लागू हुए है
बिजली, पानी, दवा, महंगी हो गई है। जबकि शराब सस्ती की गई है। उत्तराखंड के 24 लाख बिजली उपभोक्ताओं को एक अप्रैल से जोर का झटका लगा है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में 9.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
चार लाख बीपीएल उपभोक्ताओं की बिजली दरों में पांच साल के बाद 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। आयोग ने समय से बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को पहले के मुकाबले ज्यादा छूट का प्रावधान भी किया है। आयोग ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली की दरें बढ़ाई हैं। वहीं, फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है।
दून अस्पताल और मंडी में सुविधाएं होंगी ऑनलाइन
दून अस्पताल में ओपीडी पर्चे, जांच, वार्ड में भर्ती मरीजों का डिस्चार्ज भी ऑनलाइन होगा। वहीं, देहरादून कृषि उत्पादन मंडी समिति के कार्य भी ऑनलाइन होंगे।
प्रदेश के उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका
प्रदेश के 24 लाख उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका लगा है। विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में 9.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। चार लाख बीपीएल उपभोक्ताओं की बिजली दरों में पांच साल बाद 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है।