तीर्थयात्री इस वर्ष भी पुरानी दरों पर ही विशेष पूजाएं संपन्न करा सकते हैं। केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से विशेष पूजाओं की दर बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन इसे स्वीकारा नहीं गया। वर्ष 2017 से विशेष पूजाओं की दर में कोई वृद्धि नहीं हुई है।
केदारनाथ धाम में होने वाली विशेष पूजाओं के लिए मंदिर समिति की ओर से विशेष तैयारियां हमेशा से रहती हैं। विशेष पूजाओं के लिए सुबह चार से छह बजे का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन तीर्थ यात्रियों की आमद बढ़ने पर पूजा का समय रात बारह बजे से सुबह पांच बजे तक कर दिया जाता है।
मंदिर में पूजा का समय यात्रियों की संख्या के आधार पर ही निर्धारित होता है। विशेष पूजाओं के लिए तीर्थ यात्रियों को अग्रिम बुकिंग करानी पड़ती है। अलग-अलग पूजाओं के लिए अलग-अलग दर निर्धारित हैं। गर्भगृह में स्वयंभू शिवलिंग के पास अभिषेक कर मंदिर समिति के पुजारी विशेष पूजाएं संपन्न कराते हैं। परिवार के सभी सदस्य विशेष पूजा संपन्न कराना चाहते हैं तो इसके लिए सामूहिक बुकिंग की जाती है। इसके लिए सभी सामग्री मंदिर समिति उपलब्ध कराती है।
पहले बुकिंग कराने वाले परिवार के सिर्फ पांच सदस्यों को ही गर्भगृह में जाने की अनुमति थी, लेकिन अब एक बुकिंग पर केवल तीन सदस्यों को अनुमति दी जाती है। परिवार में अधिक सदस्य होने पर उन्हें अलग समूह के रूप में पूजाएं करानी होती है। इसके लिए शुल्क भी अलग से जमा कराना होता है।