देहरादून: देवभूमि उत्‍तराखंड की बेटी आकांक्षा गुप्ता ने टॉप टेन सूची में जगह बनाते हुए चौथी रैंक हासिल की

UPPSC PCS 2022 Topper: सेल्फ स्टडी से पाई चौथी रैंक

देवभूमि उत्‍तराखंड की बेटी आकांक्षा गुप्ता ने टॉप टेन सूची में जगह बनाते हुए चौथी रैंक हासिल की। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2022 का रिजल्‍ट शुक्रवार देर शाम जारी कर दिया था।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2022 का रिजल्‍ट शुक्रवार देर शाम जारी कर दिया। इसमें उत्‍तराखंड की बेटी आकांक्षा गुप्ता ने भी सफलता हासिल की है। आकांक्षा ने टॉप टेन सूची में जगह बनाते हुए चौथी रैंक हासिल की है।

आकांक्षा का कहना है कि वह पिछले छह सालों से वह सिविल सेवा की तैयारी कर रही थीं और पांचवें प्रयास में उन्हें यूपीपीएससी में सफलता मिली है। इससे वह बेहद खुश हैं और परिवार में खुशी का माहौल छाया है, साथ ही आकांक्षा ने कहा कि बचपन से ही उनका सपना सिविल सेवा में जाने का था, यह सब उनके माता-पिता के सहयोग के कारण ही पूरा हुआ है।

इससे पहले आकांक्षा ने उत्तराखंड पीसीएस का मेंस भी क्वालीफाई किया था, लेकिन वह इंटरव्यू क्‍लीयर नहीं कर पाईं। यूपीपीएससी में इंटरव्यू के करीब पहुंच कर ही रह गईं थीं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *