आयकर विभाग की पांच टीमों ने सहारनपुर में सर्राफ कारोबारी, शहद कारोबारी, सीए, नट बोल्ट व्यापारी के साथ ही ट्रांसपोर्टर के यहां कार्रवाई की। सुबह छह बजे से देर रात तक चली कार्रवाई के दौरान टीमों ने कारोबारियों के आवास और प्रतिष्ठानों से दस्तावेज कब्जे में लिए। उधर, जिलेभर के कारोबारियों में खलबली का आलम रहा। हालांकि, अभी तक कार्रवाई के संबंध में किसी भी अधिकारी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
गुरुवार को गाजियाबाद, देहरादून, कानपुर और दिल्ली के अफसरों की संयुक्त टीम सहारनपुर पहुंची। सूत्रों का दावा है कि सुबह करीब छह बजे का समय रहा होगा। टीमों ने शहद कारोबारी मेहता ब्रदर्स राजेश मेहता, मुकेश मेहता और संजय मेहता के लक्ष्मीनगर स्थित आवास पर कार्रवाई हुई। वहीं, अहमदबाग निवासी सीए संजय धींगड़ा के आवास पर भी कार्रवाई की।
टीम ने नट बोल्ट के कारोबारी मदनलाल भाटिया के मिशन कंपाउंड स्थित आवास, लोहानी सराय स्थित दुकान और देहरादून रोड स्थित गोदाम पर जा पहुंची। वहीं, सर्राफ कारोबारी नवीन कुमार मित्तल के चर्च कंपाउंड स्थित आवास और कोर्ट रोड स्थित प्रतिष्ठान पर पहुंची। इसके अलावा ट्रांसपोर्टनगर में ओम बाबा ट्रांसपोर्ट संजय कक्कड़ के प्रतिष्ठान की पड़ताल की गई। आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान पूरे सहारनपुर में खलबली मची रही। बताया जा रहा है कि देहरादून से मिले इनपुट के बाद ही यह कार्रवाई हुई है।