उत्तराखंड के देहरादून में लूट की वारदात आई सामने
देहरादून, उत्तराखंड में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ जा रहे है। अब बदमाश दिनदहाड़े लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे है। यह ताजा मामला राजधानी देहरादून का है, जहां नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में हथियार लेकर बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और मौके पर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त परिवार से घटना के बारे में जानकारी एकत्र की।
वहीं बदमाशों की धरपकड़ के लिए इलाके में नाकेबंदी भी की गई है। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को बदमाशों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। जानकारी के मुताबिक फव्वारा चौक के पास विनोद कुमार अग्रवाल का घर है। मंगवालर 11 अप्रैल दोपहर को उनके घर में चार बदमाश घुसे, जिन्होंने हथियारों के बल पर घर में लूटपाट की और फिर फरार हो गए। बदमाश करीब 15 मिनट तक घर में रहे। विनोद कुमार अग्रवाल ने पुलिस को जो बताया कि उसके मुताबिक घर पर निचले फ्लोर में माता पिता और बेटी मौजूद थी। चारों बदमाशों ने दरवाजा बंद कर हथियार के बल पर महिलाओं की पहनी हुई ज्वेलरी लूटी और इसके अलावा बदमाशों ने 10 से 12 हजार रुपए का कैश भी लूटा है।
इस मामले में एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आरोपियो को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।