मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वैशाखी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, उत्तराखंड राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नवग्रह मंदिर महाकाली सेवा समिति द्वारा बैसाखी के शुभ अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुसुम कण्डवाल ने सभी प्रदेशवासियों को बैसाखी की ढेरों बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के विभिन्न त्यौहार हम सबको जोड़ने का काम करते है। हमे आवश्यकता है कि हम सब समाज मे एक दूसरे के साथ मिलकर हमारी संस्कृति को संजोने का काम करे। उन्होंने कहा की आज सरकार संस्कृति को संजोने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है।

साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे लोगो से निवेदन भी किया कि आज समय है कि हम सब माता पिताओं को अपने बच्चों की मॉनिटरिंग रखने की आवश्यकता है क्योंकि हम लोग मोबाइल की इस दुनिया मे इतने व्यस्त हो चुके है कि हम अपने परिवार को ही भूल गए है। हमारा परिवार हमारे बच्चे किस दिशा में जा रजे है यह हमें पता ही नही। युवा देश की नींव होते है हमे आज अपने बच्चों अपने प्रदेश के युवाओं को सही मार्ग पर लाने की जरूरत है तथा उन्हें सही गलत की जानकारी देने की आवश्यकता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *