नथुली महिला सशक्तिकरण संस्था, उत्तराखंड बाल कल्याण परिषद एवं हार्दिक फिल्म्स के सहयोग से बैशाखी के पावन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए देहरादून सीएम आवास से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देश की प्रथम एवं सर्वाधिक लंबी मिलेट क्रांति साइकिल रैली को रवाना किया।
बता दें कि यह रैली 300 किमी की देहरादून से चमोली जिले के दूरस्थ गांव मुदोली तक 3 दिवसीय यात्रा करेगी। इस रैली के मुख्य उद्देश्यों में पहाड़ से होते बेतहाशा पलायन, मोटे अनाजों के प्रति पहाड़वासियों की उदासीनता को दूर करना है, और मोटा अनाज गरीबों का भोजन है, इस भ्रम को भी तोड़ना है, मोटे अनाजों की पौष्टिकता का महत्व बताना और बाजारीकरण के इस दौर में मोटे अनाजों की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ती मांग, पहाड़ के नौजवानों को मोटे अनाजों की खेती कर इसके व्यवसायिक फायदे के प्रति जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है।
मिलेटस क्रांति रैली में देशभर से आए साइक्लिस्ट में नौजवान से लेकर 72 वर्षीय साइक्लिस्ट भी काफ़ी उत्साह में नजर आए। दूनवासियों ने फूलो की बारिश करके रैली को अपना समर्थन दिया।
ऋषिकेश पहुंचने पर शहर की महापौर अनिता ममगाई ने समाज के लिए चलाए जा रहे। इस उत्तम कार्य के लिए आयोजकों और सभी वोलेंटियर्स को शुभकामनाए दी।