प्रदेश में शोध आधारित 22 मॉडल महाविद्यालय होंगे विकसित, एडीबी की टीम 27 अप्रैल को इन महाविद्यालयों का करेगी निरीक्षण

प्रदेश में शोध आधारित 22 मॉडल महाविद्यालय विकसित होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के 15 करोड़ से अधिक के सहयोग से इन महाविद्यालयों को विकसित किया जाएगा। एडीबी की टीम 27 अप्रैल को इन महाविद्यालयों का निरीक्षण करेगी। उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगौली के मुताबिक इन महाविद्यालयों को विकसित करने के लिए जरूरी सुविधाएं जुटाई जांएगी।

शिक्षा सचिव के मुताबिक राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर, रायपुर, लक्सर, उत्तरकाशी, नरेंद्रनगर, थलीसैण, कोटद्वार, नई टिहरी, एमपीबीपीजी हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, रानीखेत, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, गोपेश्वर, गैरसैंण, अगस्त्यमुनि, डीएसबी कैंपस नैनीताल, एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा, एसडीएस कैंपस ऋषिकेश, यूओयू हल्द्वानी को शोध आधारित मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *