अब दून अस्पताल में मई में शुरू हो जाएगी बर्न यूनिट इससे जले हुए मरीजों को अन्य अस्पताल के लिए रेफर नहीं करना पड़ेगा

मई में शुरू हो जाएगी दून अस्पताल की बर्न यूनिट बता दें कि दून अस्पताल में बर्न यूनिट नहीं होने से जले हुए मरीजों को इलाज नहीं मिल पाता है।

हालांकि कोरोनेशन अस्पताल में बर्न यूनिट चल रही है। अब दून अस्पताल में यूनिट शुरू होने से प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी।दून अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन डॉ. मोहित गोयल ने बताया कि अस्पताल की नई बिल्डिंग के तीसरे तल पर यह यूनिट शुरू होगी। इसका काम लगभग पूरा हो गया है। इसमें पांच बेड का आईसीयू और जनरल वार्ड में आठ बेड डाले जा रहे हैं। फिजियोथैरेपी की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा ऑपरेशन थिएटर भी तैयार है। मरीजों को प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी। बिल्डिंग में बाथरूम और अन्य परिसर की मरम्मत काम भी लगभग पूरा हो गया है। उपकरणों को लगाने का काम पूरा किया जा रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *