राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा में हल्द्वानी के कुशाग्र दुर्गापाल ने ऑल इंडिया रैंक में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, कुशाग्र की सफलता पर उनके परिजन गदगद नजर आ रहे हैं।
कुशाग्र ने 8वीं क्लास तक की पढ़ाई निर्मला कान्वेंट स्कूल से की हैं, जबकि 9वी क्लास से 12वीं क्लास तक की पढ़ाई उन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से की है, अपनी इस सफलता पर कुशाग्र काफी खुश नजर आ रहे हैं, उनका मानना है कि यदि मन में कुछ करने की ठान ली हो तो उसके लिए बराबर मेहनत करना बहुत जरूरी है, उनके मुताबिक वे प्रतिदिन 8 से 9 घंटे पढ़ाई करते थे।
कुशाग्र के पिता ललित मोहन दुर्गापाल एक व्यवसाई है, जबकि उनकी मां ललिता दुर्गापाल गृहणी होने के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी हैं, छात्र की सफलता पर परिजन काफी खुश नजर आ रहे हैं, कुशाग्र के माता-पिता का कहना है कि उनको यकीन था कि जितनी मेहनत कुशाग्र ने कहा की है उसका परिणाम उसको जरूर मिलेगा।