भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला के नेतृत्व में किया चुनाव प्रचार…

भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला जी के नेतृत्व में डोईवाला क्षेत्र के 6 नंबर पुलिया माता वैष्णो देवी मंदिर से जोगीवाला चौक होते हुए कुआं वाला तक साथ ही भारत चौक होते हुए गुजरोंवाली तक विभिन्न वार्डों में भ्रमण व रोड शो किए।

भ्रमण कार्यक्रम में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला जी के द्वारा सम्मानित जनता से अपील करते हुए कहा कि हमारे सभी नगर निगम वार्डों में जनता को समर्पित कई कार्य किए गए हैं रोड बनने से लेकर स्ट्रीट लाइट नालियां सफाई व्यवस्था सभी सुचारू रूप से हमारी सरकार ने कार्य किए हैं और सरकार के माध्यम से विकास की तीव्रता को वार्डों में पहुंचाया गया है मेरा आप सबसे निवेदन है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने कार्य के दम पर आगे रही है हमारी सरकार ने जितने भी वादे की हैं सभी वादों को पूरा करते हुए समाज में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र को लेकर आगे बढ़े हैं।

कार्यक्रम में भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सम्मानित जनता से कहा कि पूरे महानगर देहरादून में लगातार सभी कार्यकर्ताओं के माध्यम से मुझे आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है और जिस विश्वास के साथ हमारा भाजपा का कार्यकर्ता समाज में कार्य कर रहा है मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सभी प्रत्याशी अधिक से अधिक वोटो से विजई होंगे महानगर की सम्मानित जनता भाजपा के कार्य के दम पर भाजपा को वोट देगी।

पिछले नगर निगम कार्यकाल में नगर निगम बोर्ड ने वार्डों को व्यवस्थित बनाते हुए स्वच्छता के आधार पर कई कार्य किए हैं मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि आपके द्वारा मुझे सेवा करने का मौका मिलने पर महानगर देहरादून को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए कार्य करूंगा समस्याएं कितनी भी हो मैं सब समस्याओं का निवारण करते हुए आप सब लोगों के बीच में एक सेवक के रूप में कार्य करूंगा।

कार्यक्रम में सैकड़ो युवा एवं मातृशक्ति उपस्थिति रही।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *