खिलाड़ी महिलाओं के समर्थन में उत्तराखंड आम आदमी पार्टी ने किया मौन उपवास

जंतर मंतर पर बैठी खिलाड़ी महिलाओं के समर्थन में उत्तराखंड आम आदमी पार्टी ने किया मौन उपवास

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर पी रतूड़ी के नेतृत्व में जंतर मंतर पर बैठी  महिला खिलाड़ियों के समर्थन में 1 घंटे का मौन कर समर्थन किया और साथ ही इन लोगो के द्वारा मांग की गई कि बृजभूषण जो लंबे समय से महिला खिलाड़ियों का शोषण कर रहे थे। उनका इस्तीफा होना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

आर पी रतूड़ी ने कहा कि आज देश के अंदर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भाजपा का है। वह खोखला साबित होता नजर आ रहा है। महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है। देश की धरोहर महिला खिलाड़ी जो देश का नेतृत्व करती हैं। उनके साथ अगर बृजभूषण जैसे उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों के द्वारा शोषण होगा तो महिलाएं कहां सुरक्षित रहेंगी।

प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने कहा आज केंद्र की सरकार छोटी बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न, महिला शोषण जैसी घटनाओं पर मोदी सरकार मोन रहती है। बृजभूषण जैसे व्यक्ति को संरक्षण देकर भाजपा ने साबित कर दिया कि महिलाएं अपनी ऊंची आवाज में विरोध प्रदर्शन कितना भी करें, सरकार महिला मंत्री कुंभकरण की नींद सोती रहेगी। पूर्व में भी भाजपा नेताओं द्वारा महिला शोषण के प्रकरण सामने आ चुके हैं, लेकिन मोदी सरकार चुप्पी साध कर अपने नेताओं को संरक्षण देकर आगे और कृत्य करने के लिए बढ़ावा देती है।
प्रदर्शन में सुधा पटवाल, प्यारा सिंह, सुशील सैनी, सुदेश सैनी ,विपिन नेगी, यामिनी सिंह, गोपाल शर्मा, सोनी कुरेशी, जगपाल सिंह पांचाल, कमलेश रमन प्रदेश प्रवक्ता आप आदि मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *