पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर अमेरिका पर निशाना साधा है। इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका ने पाकिस्तान को किराए की बंदूक की तरह की इस्तेमाल कर रहा है। इसके साथ-साथ खान ने यह भी कहा कि भारत के साथ अमेरिका के अच्छे संबंध हैं जबकि उनके देश (पाकिस्तान) के साथ यूएस बेहद अशोभनीय संबंध रखता है।
इमरान खान ने इसी साल अप्रैल में अमेरिका पर उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया था। अमेरिकी पब्लिक ब्रॉडकास्टर सर्विस की ओर से हाल की उनकी टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर कि यूएस पाकिस्तान को गुलाम की तरह मानता है, खान ने कहा, मेरा मानना है जो एक तथ्य भी है कि पाकिस्तान-अमेरिका के संबंध असंतुलित हो गए हैं।
इमरान खान कहा कि यहां अमेरिका और भारत जैसे संबंध नहीं है, जिसे मैं एक बहुत की सभ्य संबंध, एक सम्मानित संबंध मानता हूं। पाकिस्तान को लेकर मैं अच्छे तरीके से जानता हूं कि आंतक के खिलाफ लड़ाई में हम एक किराए की बंदूक की तरह थे। मुझे लगता है कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच यह एक बहुत ही अशोभनीय रिश्ता है।