आगमन: बाला जी सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का ऋषिकेश आगमन…

बुधवार को परमार्थ निकेतन गंगा आरती में बागेश्वर धाम के अध्यक्ष धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने माँ गंगा का गुणगान कर विश्व शांति की मनोकामना मांगी।

श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने कहा कि उत्तराखंड के कंकड़-कंकड़ में शंकर विद्यमान हैं। यहां पर चारों ओर सनातन की गंूंज हैं। उत्तराखंड की संस्कृति ने भारत के गौरव को बढ़़ाया है। साधना के माध्यम से भारत का हर बालक विचारवान बनेगा। उन्होंने उत्तराखंड की समृद्वि और नशामुक्त युवा की गंगा जी के श्रीचरणों में प्रार्थना की। इस मौके पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष ने बताया कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

जिस के चलते आज के समाज को नशे से दूर रखने के लिए ब्रेन डिटाक्स पद्द्ति की नितांत आवश्यकता है। इसको लेकर सरकार रणनीति बना रही है। उन्होंने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से कहा कि देवभूमि की गरिमा संतो से जीवंत है, इसलिए देवभूमि मे साधु संतो का सदैव स्वागत है, संतो की विचारधारा से आज का युवा वर्ग विचारवान बनेगा जिससे भारत वर्ष और सशक्त बनेगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *