Bluwheelz Mobility ब्लूव्हील्स मोबिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड देहरादून में भी अब ब्लूव्हील्स की सेवाएं मिलेंगी, 1000 स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
Bluwheelz Mobility नोएडा स्थित स्टार्ट अप कम्पनी ब्लूव्हील्स मोबिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार (09.02.2024) को देहरादून के डाकरा (गढ़ी कैंट) में अपनी फ्रेंचाइजी का शुभारंभ किया। कम्पनी के संस्थापक एवं अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने डाकरा में फ्रेंचाइजी के पार्किंग हब एवं चार्जिंग स्टेशन का फीता काटकर शुभारंभ किया।
Bluwheelz Mobility उद्घाटन के अवसर पर श्री संजीव गुप्ता ने बताया कि हम पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा सुरक्षा के उद्देश्य को प्राथमिकता देने में विश्वास करते हैं। ब्लूव्हील्स इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के जरिए सस्ती और पर्यावरण हितैषी ट्रांसपोर्ट सेवाएं प्रदान करता है। आरंभ में हमारा लक्ष्य दो पहिया, तीन पहिया वाहनों के जरिए ई कॉमर्स एवं फूड डिलीवर करने वाली कंपनियों को सेवाएं प्रदान करना है।
इसके साथ ही हम भविष्य में चार पहिया वाहनों को भी लेकर आएंगे। आने वाले समय में हमारा लक्ष्य डीजल पर चलने वाले बड़े वाहनों को भी इलेक्ट्रिक व्हीकल से रिप्लेस करना है।
Bluwheelz Mobility उद्घाटन समारोह को कंपनी के फ्रेंचाइजी डिवीजन के प्रमुख सुशांत मुखर्जी, कार्यकारी निदेशक अरुण शर्मा तथा कम्पनी की फ्रेंचाइजी सनविजा राई क्षेत्री और कर्नल (सेवानिवृत्त) जीवन क्षेत्री ने भी संबोधित किया।
सुशांत मुखर्जी ने कंपनी की भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि उत्तराखंड में कंपनी की यह पहली फ्रेंचाइजी है और आने वाले समय में हम हरिद्वार जैस दूसरे महत्वपूर्ण शहरों में भी कम्पनी का विस्तार करेंगे।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राम प्रधान, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त शक्ति गुरुंग समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।