उत्तराखंड में बिजली संकट के बीच आखिरकार केंद्र ने राज्य को राहत दी है. दरअसल केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने राज्य को अब 31 मार्च तक 300 मेगावाट बिजली का विशेष कोटा दिए जाने की मंजूरी दे दी है. हालांकि इसके बावजूद भी उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने साफ कर दिया है कि राज्य में या तो बिजली के दाम बढ़ाने होंगे, नहीं तो लोगों को बिजली कटौती के लिए तैयार रहना होगा.उत्तराखंड में महंगी होगी बिजली: उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की तरफ से इन दिनों बिजली के दाम बढ़ाए जाने के लिए सुनवाई की जा रही है. मौजूदा स्थितियों से साफ है कि प्रदेश में अप्रैल महीने से बिजली की दर का बढ़ना तय है. ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि या तो राज्य में बिजली के दाम बढ़ाए जाएं, नहीं तो लोगों को बिजली कटौती करनी पड़ेगी.