Chamoli Latest News 98 वर्षीय बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने बुजुर्ग को डंडी पर बैठाकर उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाने का साहस दिखाया।
Chamoli Latest News पहाडी दुर्गम इलाकों में जिंदगी के लिए जद्दोजहद अभी भी जारी है। चमोली जिले के मुसाउडियार गांव में सड़क न होने के कारण 98 वर्षीय शाखा देवी की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें डंडी पर बैठाकर 3.5 किमी पैदल दूरी तय करके नैणी तक लेकर पहुंचे। जहां से बुजुर्ग को एंबुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया गया।
Chamoli Latest News गांव में सड़क का अभाव होने के कारण परिजन उन्हें डंडी पर बैठाकर 3.5 किमी पैदल दूरी तय कर नैणी तक लेकर पहुंचे। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया जा सका। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ में उपचार के बाद हालत में सुधार आने पर परिजन उन्हें इसी तरह से घर वापस लेकर आए।

Chamoli Latest News सड़क की सुविधा नहीं मिलने के कारण गांव से लोग पलायन करने को मजबूर हैं। ग्राम पंचायत बूंगा का मुसाउडियार अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव है। लेकिन गांव तक सड़क की सुविधा नहीं होने के कारण यहां के ग्रामीणों को रोज ही तमाम परेशानी उठानी पड़ती है। यहाँ सबसे ज्यादा दिक्कत गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बीमारों को अस्पताल पहुंचाने में होती है।
Chamoli Latest News वर्ष 2016 में सरकार ने नैणी-मुसाउडियार-पटोडी़ मोटर मार्ग की स्वीकृति दी थी। लेकिन वन विभाग से लोनिवि को भूमि हस्तांतरित न हो पाने के कारण सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़े : राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश ने दी दस्तक