Chardham Yatra 2024 चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण के लिए, आज से वेबसाइट खुल चुकी हैं, दो घंटे में चार हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके है।
Chardham Yatra 2024 केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण अनिवार्य है । चारोंधाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद पर्यटन विभाग ने पंजीकरण की तैयारी पूरी कर ली है। इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले यात्रियों को पंजीकरण की सुविधाए डी गयी है। पंजीकरण के लिए नाम, मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्योरा, निवास स्थान के पत्ते के लिए आईडी देनी होगी।