जी-20 यानि ग्रुप ऑफ ट्वेंटी समिट की अध्यक्षता इस साल भारत कर रहा है. इस अध्यक्षता के दौरान 200 से अधिक जी-20 बैठकों की मेजबानी पूरे देश में की जाएगी. उत्तराखंड में भी तीन वर्किंग ग्रुप की बैठकें होनी हैं, जिसमें पहली बैठक 28 से 30 मार्च के बीच रामनगर में होगी. बाकी दो बैठकें मई-जून में ऋषिकेश में होनी हैं. वहीं, रामनगर में होने वाली बैठक की तैयारियों को जायजा लेने उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू रामनगर के ग्राम ढिकुली स्थित रिजॉर्ट पहुंचे.मुख्य सचिव देहरादून से चौपर द्वारा पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से कार में वो कार्यक्रम स्थल पहुंचे. रामनगर में 28 से 30 मार्च तक होने वाली जी-20 बैठक को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.