सीएम धामी का संदेश, नारी शक्ति का करें सम्मान: आशा

नारी शक्ति के आदर-सम्मान का उत्सव ‘नवरात्रि’ तो नारी को उसके स्वाभिमान और शक्ति का स्मरण दिलाता है और साथ ही समाज को नारी शक्ति का सम्मान करने के लिए प्रेरित भी करता है। प्रदेश सरकार का चैत्र नवरात्रों को नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय मातृ शक्ति नारी शक्ति के प्रति सम्मान प्रकट करता है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार व्यक्त करता है।

यह बात भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल जी ने कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय को ऐसे में समझा जा सकता है कि एक नारी की भूमिका राष्ट्र निर्माण में कितनी महत्वपूर्ण है। श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा कि प्रदेश के युवा एवं यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने समाज को इस निर्णय से एक संदेश देने का प्रयास किया है कि हम नारी के गुणों का इसी प्रकार सम्मान करें और उसे दोयम दर्जे की न समझकर उसके गुणों को महत्व दें तथा आगे बढ़ने के हरसंभव अवसर प्रदान करें।

प्रदेश सरकार के इस निर्णय पर बयान जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का प्रदेश की सभी मातृ शक्तियों की तरफ से आभार जताया है। उन्होंने कहा, नारी उत्सव का यह निर्णय दर्शाता है कि भाजपा सरकार के लिए धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक मूल्यों और परंपराओं का कितना महत्व है । उत्तराखंड के निर्माण से लेकर विकास के प्रत्येक मोर्चे पर मातृ शक्ति का अमिट योगदान है। ऐसे में सरकार का यह कदम सनातन संस्कृति के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के साथ ही मातृ शक्ति के प्रति कृतज्ञता को भी दर्शाता है ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *