Dubai Marathon 2023 में दिव्यांग होप टेरेसा डेविड ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन, बनाया रिकॉर्ड

शारीरिक चुनौतियों को दरकिनार करते हुए उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की व्हीलचेयर रेसर पैरा एथलीट होप टेरेसा डेविड ने दुबई मैराथन में भारत की ओर से एकमात्र प्रतिभागी के रूप में भाग लिया. उन्होंने 4 किलोमीटर की मैराथन को 35 मिनट में पूरा करके एक रिकॉर्ड बनाते हुए उत्तराखंड सहित देश का नाम रोशन किया है. होप टेरेसा डेविड ने दुबई मैराथन में फिनिशर मेडल हासिल कियादुबई मैराथन 2023 में प्रतिभाग करके लौटी होप टेरेसा ने कहा उनका अगला लक्ष्य नेशनल गेम्स में भारत की ओर से खेलना और मेडल हासिल करना है. इसके लिए वह अभी से ही कठिन परिश्रम और कड़ा अभ्यास कर रही हैं. उन्होंने बताया दुबई मैराथन के लिए उन्होंने एक महीने का कठिन परिश्रम किया और इस मैराथन में प्रतिभाग किया. इस मैराथन में भारत के अलावा अमेरिका, स्विट्जरलैंड, अफ्रीका, जापान, चीन और लंदन समेत अन्य देश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *