ड्रैगन फ्रूट की खेती कई देशों में की जाती है. ड्रैगन फ्रूट की खेती अब धीरे-धीरे भारत के अन्य राज्यों में भी शुरू हो गई है. ऐसे में अब उत्तराखंड के किसान भी ड्रैगन फ्रूट की खेती की ओर अपना रुझान कर रहे हैं. नैनीताल जनपद के हल्द्वानी ब्लॉक के मोटाहल्दू स्थित प्रगतिशील किसान कृष्णा सिंह लटवाल ड्रैगन फ्रूट की खेती कर अन्य किसानों को ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. जिससे पहाड़ के किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सके.क्या कह रहे प्रगतिशील किसान: किसान कृष्णा सिंह लटवाल ने बताया कि अभी तक वह पारंपरिक धान, गेहूं की खेती करते आ रहे हैं. लेकिन उन्होंने पहली बार ड्रैगन फ्रूट की खेती को शुरू किया है. उन्होंने बताया कि ड्रैगन फ्रूट की खेती की शुरुआत की है, जहां उन्होंने पहली बार करीब 2 बीघे में करीब 400 से अधिक ड्रैगन के पौधे लगाए हैं. जो पूरी तरह से ऑर्गेनिक हैं. उन्होंने बताया कि ड्रैगन फ्रूट के पौधे उनके खेत में पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं और जल्द ही उसमें फल आने वाले हैं. उन्होंने बताया कि ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए अन्य किसानों को भी प्रेरित कर रहे हैं, जिससे किसान अन्य पारंपरिक खेती से 6 से 8 गुना अधिक लाभ कमा सकें.