शहर के जाने-माने एक बिल्डर के कॉम्प्लेक्स को बैंक ने सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि बिल्डर को बैंक की ₹20 करोड़ रुपए की देनदारी चुकानी थी. लेकिन बिल्डर द्वारा देनदारी ना चुकाने पर गिरवी रखे गई कपड़ों के स्टोर को बैंक ने भारी सुरक्षा के बीच सील करने की कार्रवाई की. इस बीच बैंक कर्मियों और दुकानदारों में जमकर नोकझोंक हुई.बिल्डर धनंजय गिरि का कॉम्प्लेक्स सील: कॉम्प्लेक्स में कई दुकानें संचालित हो रही थी. दुकानदारों का आरोप है कि उन्होंने बिल्डर से दुकानों की रजिस्ट्री कराई है. लेकिन बैंक ने उनकी रजिस्ट्री को अवैध मानते हुए भारी फोर्स के के बीच कॉम्प्लेक्स को खाली करा कर सील की कार्रवाई की. राज्य सहकारी बैंक के प्रबंधक मनोज राणा ने बताया कि बिल्डर धनंजय गिरि द्वारा वर्ष 2015-16 में बैंक से सीसी अकाउंट और टर्म लोन के तौर पर ₹15 करोड़ रुपए के लोन लिए गए थे. बिल्डर द्वारा पैसा जमा नहीं करने की स्थिति में कार्रवाई की गई.