यहां 108 आपातकालीन सेवा वाहन बने सांपों का अड्डा, जानिए क्या कह रहे जिम्मेदार

मरीजों की जीवनदायिनी कहे जाने वाली 108 आपातकालीन सेवा वाहन अस्पताल और लोगों के लिए अब मुसीबत भी बन रही हैं. पुरानी और खटारा हो चुके 108 सेवा हल्द्वानी के मोटाहल्दू स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अस्पताल के साथ-साथ लोगों के लिए मुसीबत भी बन रहे हैं. बताया जा रहा है कि खटारा और बदहाल हो चुकी यह 108 सेवा पिछले कई सालों से अस्पताल परिसर में जंग खा रही हैं. यहां तक कि 108 सेवा असामाजिक तत्वों के साथ-साथ सांपों का अड्डा भी बनी हुई हैं.कई सालों से जंग खा रहे वाहन: लोगों का कहना है कि 108 सेवा वाहन के आसपास जंगल और झाड़ी खड़े हो गए हैं जहां भारी संख्या में सांपों का अड्डा भी बना हुआ है. यहां तक कि सांप झाड़ियों से निकल अस्पताल तक पहुंच जाते हैं. जिससे लोगों को खतरा बना रहता है. मोटाहल्दू अस्पताल परिसर में करीब एक दर्जन 108 वाहन पिछले कई सालों से जंग खा रहे हैं. लेकिन विभाग इनको हटाने और नीलाम करने की जहमत तक नहीं उठा रहा है.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *