Kartik Swami Temple : अब कार्तिक स्वामी मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को देना होगा शुल्क

Kartik Swami Temple कार्तिक स्वामी मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को अब देना होगा निर्धारित शुल्क

Kartik Swami Temple समुद्रतल से 3048 मीटर की ऊंचाई पर क्रौंच पर्वत पर स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर को प्रकृति ने अपनी नेमतों से सजाया है। सघन वन क्षेत्र होने के साथ ही मंदिर मार्ग पर प्राचीन धरोहरें यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। उत्तराखंड सरकार द्वारा कार्तिक स्वामी को पर्यटन सर्किट से जोड़ा जा रहा है।
Kartik Swami Temple देवभूमि उत्तराखंड के जनपद चमोली व रुद्रप्रयाग के 360 गांवों के आराध्य देव कार्तिकेय के मंदिर कार्तिक स्वामी पहुंचने वाले पर्यटक व श्रद्धालुओं को शुल्क देना होगा।
Kartik Swami Temple वन विभाग ने शुल्क की दरें तय कर चुका हैं, जिसमें जनपद रुद्रप्रयाग और चमोली के पोखरी ब्लॉक से आने आने वाले पर्यटकों को 10 रुपये और अन्य को 50 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि कुछ गांवों को शुल्क में छूट दी गई है।

Kartik Swami Temple रुद्रप्रयाग वन प्रभाग ने कनक चौरी से कार्तिक स्वामी मंदिर तक पहुंचने के लिए पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए शुल्क की व्यवस्था की गई है। इस नई व्यवस्था में रुद्रप्रयाग जनपद के साथ चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के लोगों को मंदिर तक पहुंचने के लिए सिर्फ 10 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, अन्य जनपदों के साथ ही बाहरी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों के लिए 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

Kartik Swami Temple शुल्क से जमा हो रही धनराशि को कनक चौकी से मंदिर तक नियमित साफ-सफाई पर खर्च की जाएगी, इसके लिए तीन स्थानीय लोगों को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें : मायके जा रही महिला और उसके पांच साल के बेटे की पिकअप के नीचे दबकर दर्दनाक मौत

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *