Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं मनीष खंडूड़ी

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मनीष खंडूड़ी के त्यागपत्र से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, वे 2019 में गढ़वाल सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे। वही अब भाजपा में शामिल भी हो सकते हैं।

 

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी मे जुट चुकी हैं. वहीं कई पार्टियों ने तो अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी हैं. वहीं कुछ नेताओं का दल बदल का सिलसिला भी जारी हैं. उत्तराखंड कांग्रेस में अभी लोकसभा चुनाव की सीटों पर नाम तक फाइनल वहीं हुए हैं, तो उससे पहले ही नेताओं के इस्तीफे और त्यागपत्र का दौर शुरु हो गया हैं. इससे पहले भी कई नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं

Uttarakhand Politics News Manish Khanduri who left Congress may join BJP Soon

 

Lok Sabha Election 2024 शुक्रवार को महाशिवरात्री पर गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद खंडूरी के बेटे और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के भाई मनीष खंडूरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर दी हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मनीष खंडूरी के इस्तीफे से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा हैं.

ये भी पढ़े : Shri Guru Ram Rai University: एसजीआरआर विश्वविद्यालय के रोजगार मेले में छात्र-छात्राओं को मिले लाखों के जाॅब ऑफर 

उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिआ अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से साझा की.  जिसमे उन्होंने लिखा ‘मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं मेरा यह निर्णय बिना किसी व्यक्तिगत हित अथवा अपेक्षा में लिया गया है”

Lok Sabha Election 2024 आपको मनीष खंडूरी के बारे में बताते है कि इनका जन्म 16 अक्टूबर 1968 को गढ़वाल में हुआ था. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चन्द्र खंडूरी के बेटे हैं. मनीष खंडूरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. 2019 में उन्होंने अपने पिता के खिलाफ जाकर कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ा था. वहीं उनको बुरी तरह से हार का सामना भी करना पड़ा था. इनके पिता भाजपा नेता मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी पांच बार सांसद बने और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रहे.

Lok Sabha Election 2024 सूत्रों का कहना है कि कुछ दिनों से मनीष भाजपा नेताओं के संपर्क में थे। दो दिन पहले भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के साथ नई दिल्ली में थे। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ने मनीष की मुलाकात पार्टी के केंद्रीय नेताओं से कराई। मनीष खंडूड़ी कुछ दिन बाद भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। 10 मार्च के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड प्रवास पर आ सकते हैं।
Lok Sabha Election 2024 इसी दौरान नड्डा की उपस्थिति में मनीष को पार्टी की सदस्यता दिलाई जा सकती है। कांग्रेस के कुछ और वरिष्ठ नेता भी भाजपा के संपर्क में बताए जा रहे हैं, शायद पार्टी को अलविदा भी कह सकते हैं।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *