शरारत: आजादी के दिन यंहा अलग ही ढंग से मनाई गई आजादी,अब हुई कार्रवाई…

 

देहरादून। स्वाधीनता दिवस के दिन शरारती मुस्लिम युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। रायपुर, डालनवाला में मुस्लिम युवकों ने बाइक पर तिरंगा रैली निकाली, बीच में एक युवक ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो वह एक्शन में आई।

पुलिस ने रैली का पीछा कर उक्त युवक को हिरासत में लिया और उसकी बाइक सीज कर दी। इस घटना के बाद पुलिस और मुस्लिम युवकों में काफी देर तक बहस भी हुई। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार जिसने फिलिस्तीन का झंडा लहराया वह नाबालिग है। उसकी बाइक सीज की और 25 हजार जुर्माना लगाया। वह एक दर्जी की दुकान पर काम करता है। उसने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर देख कर फिलिस्तीन का झंडा बना लिया था। उसने अपनी गलती मानी, उसने और उसके परिवार के सभी लोगों ने माफीनामा लिखा। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया।

बहरहाल पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द तो कर दिया, लेकिन एक सवाल जोकि अधूरा रह गया वह यह कि वो नाबालिग उम्र में फिलिस्तीन के समर्थन की बात तो कर रहा था और उसे आजादी पर्व के दिन ही क्यों वह झंडा लहराने की जरूरत पड़ी, जबकि उसे आज तिरंगा लहराना चाहिए था।

उधर, विश्व हिंदू परिषद ने इस घटना को शरारतपूर्ण मानते हुए पुलिस से इसकी गहनता से जांच किए जाने की मांग की है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *