देहरादून : टाटा मोटर्स ने राजस्थान के जयपुर में अपना पहला रजिस्टर्ड वीइकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी (आरवीएसएफ), Re.Wi.Re- रीसायकल विद रेस्पेक्ट लॉन्च किया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस अत्याधुनिक फैसिलिटी का उद्घाटन किया। सस्टेनेबल मोबिलिटी की दिशा में टाटा मोटर्स के कमिटमेंट का यह बेहतरीन उदाहरण है। इस फैसिलिटी की क्षमता हर साल 15,000 वाहनों की है और यहां जिन वाहनों का समय पूरा हो चुका है, उन्हें पर्यावरण का ध्यान रखते हुए नष्ट किया जाएगा। इसका विकास और परिचालन टाटा मोटर्स के पार्टनर गंगानगर वाहन द्वारा किया जा रहा है। इस फैसिलिटी में सभी ब्रैंड की पुरानी पैसेंजर और कॉमर्शियल वाहनों को स्क्रैप करने की अत्याधुनिक व्यवस्था है।
टाटा मोटर के पहले रजिस्टर्ड वीइकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी Re.Wi.Re का उद्घाटन करते हुए केंद्री मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नैशनल वीइकल स्क्रैपिंग पॉलिसी को बेकार और प्रदूषक वाहनों को चरणबद्ध रूप से हटाने के लिए एक ईकोसिस्टम के निर्माण के द्वारा चक्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और हरित और ज्यादा फ्यूल एफिसिएंट वीइकल्स से उन्हें बदल कर देश में कार्बन फुटप्रिंट कम करने के लक्ष्य के साथ लागू किया गया था। मैं ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण फैसिलिटी की स्थापना के लिए टाटा मोटर्स को बधाई देता हूँ। हम भारत को पूरे साउथ एशियन रीजन के लिए वाहन स्क्रैपिंग हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं और इस उद्देश्य के लिए हमें भारत में ज्यादा संख्या में इस प्रकार की अत्याधुनिक स्क्रैपिंग और रीसाइक्लिंग यूनिट्स की जरूरत है।
Re.Wi.Re के लॉन्च के मौके पर टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा कि टाटा मोटर्स में हम मोबिलिटी को ज्यादा पर्यावरण-हितैषी और चिरस्थाई बनाने के लिए इसके हर पहलू पर गहराई से ध्यान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस रजिस्टर्ड वीइकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी के उद्घाटन के साथ काफी पुराने हो चुके वाहनों के उत्तरदायित्वपूर्ण विघटन में एक नई शुरुआत हुई है। इस अत्याधुनिक Re.Wi.Re फैसिलिटी को सभी ब्रैंड्स के पुराने पैसेंजर और कॉमर्शियल वाहनों को विघटित करने और प्रदूषण कम करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें टायरों, बैटरियों, ईंधन, तेल, तरल पदार्थों और गैसों जैसे अवयवों के सुरक्षित विघटन के लिए समर्पित स्टेशंस हैं।