UKPSC आयोग के अध्यक्ष पद से डॉ0 राकेश कुमार के अचानक इस्तीफा देने से हुए सब हैरान, भर्ती अभियान को लग सकता है झटका
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद से डॉ0 राकेश कुमार के अचानक इस्तीफे देने से सब हैरान रह गयें। दरअसल, इस इस्तीफे को लेकर इससे पहले कोई चर्चा नहीं हुईं थी। आयोग अध्यक्ष के इस्तीफे देने से आयोग के भर्ती अभियान को झटका लग सकता है।
राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ0 राकेश कुमार ने इस्तीफा स्वीकार होने के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। और कहा कि इन उपलब्धियों को हासिल करने में राजभवन व सीएम का विशेष समर्थन रहा हैं। मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव से भी जो अपेक्षाएं की गईं, वह भी समय से पूरी हुईं हैं। उन्होंने आयोग के सभी सदस्यों अधिकारियों, कर्मचारियों का धन्यवाद किया।
विश्वास दिलाया कि उत्कृष्ट मानव संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में आयोग और बेहतर तरीके काम करेगा। उधरए उनके इस्तीफे की खबर से सचिवालय से लेकर बेरोजगार तक हैरान हो गए हैं । कहा जा रहा है कि उनकी अगुवाई में चल रही भर्ती अभियान को इससे झटका लगेगा। अब सरकार के सामने जल्द से जल्द एक नए अध्यक्ष चयन की चुनौती है।