UTTARAKHAND: भिक्षा मांगने वाले 3603 बच्चों को OPERATION MUKTI के तहत मिला, शिक्षा का सहारा

UTTARAKHAND POLICE द्वारा देहरादून पुलिस लाइन में OPERATION MUKTI के तहत भिक्षा नहीं शिक्षा दो कार्यक्रम आयोजित किया गया 

UTTARAKHAND POLICE  बाल दीक्षा वृद्धि को रोकने के लिए लगातार प्रदेश भर में प्रयासरत है, यही वजह है कि जगह-जगह UTTARAKHAND POLICE के द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से अभियान चलाए जा रहे हैं।

OPERATION MUKTI के तहत साल 2017 से बालभिक्षावृति व बालश्रम के विरुद्ध “भिक्षा नहीं शिक्षा दो” अभियान चलाया जा रहा है, अभियान का उद्देश्य सड़कों पर भिक्षा मांगने वाले बच्चों को भिक्षा से हटाकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। इसके साथ ही आर्थिक रूप से निर्बल, बेसहारा बच्चों को भिक्षावृत्ति के मार्ग से हटाकर शिक्षा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने की पहल को OPERATION MUKTI का नाम दिया गया है।

यह भी पढ़े : UTTARAKHAND: पीएम मोदी ने सीएम धामी से फोन पर लिया फीडबैक, श्रमिकों को पाइप से भेजी गए खाद्य सामग्री

UTTARAKHAND POLICE  द्वारा चलाए जा रहे हैं, इस अभियान के लगातार शानदार परिणाम सामने आ रहे हैं और इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा अब तक लगभग 3603 बच्चों को भिक्षावृत्ति के कार्य से मुक्ति दिलाकर स्कूलों में एडमिशन दिलाया जा चुका है।

UTTARAKHAND POLICE  द्वारा अभियान के तहत आज पुलिस लाइन देहरादून में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम मे सैकड़ो बच्चों और उनके परिजनों को आमंत्रित किया गया, इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने बच्चों का हौसला अफजाई कर उन्हें पढ़ने लिखने की सामग्री भी गिफ्ट की गई, हालांकि डीजीपी अशोक कुमार ने खुशी जताते हुए कहा कि UTTARAKHAND के बच्चे भिक्षावृत्ति में बहुत कम देखे जाते हैं। उत्तराखंड विकसित राज्य की श्रेणि में आता है, ऐसे में अगर देखा जाए तो बाहरी राज्यों से आए हुए मजदूरों के बच्चे यहां पर ज्यादातर भिक्षावृत्ति में पाए जाते हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *