Uttarakhand के पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक में कांडाखाल के बिरमोली गांव की एक महिला पर भालू ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस इलाके में भालू का आतंक बना हुआ है। गांव के पास जंगल में घास लेने गई 50 वर्षीय पुष्पा देवी पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल किया।
पहाड़ी क्षेत्रो से लगातार जंगली जानवरों से जुडी खबरे अक्सर आती रहती है, कही खेती करने वाले किसान जंगली जानवरों से परेशान है, तो कही जंगली जानवर पहाड़ो में रह रहे लोगो पर हमला करके अपना निवाला बनाकर भूख शांत करते है।
यह भी पढ़े : रेस्क्यू के आठवे दिन, अधिकारियों संग बैठक कर रहे नितिन गडकरी और सीएम धामी
उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक में कांडाखाल के बिरमोली गांव की एक महिला पर भालू ने हमाला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस इलाके में भालू का आतंक बना हुआ है। गांव के पास जंगल में घास लेने गई 50 वर्षीय पुष्पा देवी पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल किया।
Uttarakhand जंगल में घास लेने गई महिला के साथ एक अन्य महिला भी घास लेने साथ में ही गई थी। जब महिला ने अपनी साथी महिला को छुड़ाने की कोशिश की तो भालू ने दूसरी महिला पर भी हमला कर दिया।
जब महिला ने हल्ला मचाना शुरू किया तो हल्ला मचाने के बाद भालू मौके से भाग खड़ा हुआ और दोनो घायल महिलाओं गांव वालो की सहायता से कोटद्वार बेस अस्पताल में लाया गया,जहां पर उन्हें भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है।