Uttarakhand Crime News: आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस को ही लग गई गोली, जानिए पूरा मामला

Uttarakhand Crime News आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश ने सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल किया

 

Uttarakhand Crime News आरोपी को गिरफ्तार करने निकली पुलिस की आरोपी से मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी ने सब इंस्पेक्टर मिथुन (मालदेवता चौकी इंचार्ज) के पेट में गोली मार दी। जिस कारण वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सब इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून एसएसपी अजय सिंह को सब इंस्पेक्टर के बेहतर इलाज के दिशा निर्देश दिए हैं और साथ ही आरोपी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

 

 

Uttarakhand Crime News पुलिस की जानकारी अनुसार यह पूरा मामला 13 जनवरी का है, जो बेहोशी की हालत में पुल के नीचे से मिली महिला से जुड़ा हुआ है। महिला गम्भीर स्थिति में वहा मिली थी जिसके बाद महिला के उपचार के दौरान सर का स्कैन किया गया और उसमे पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि उसके सर पर गोली लगी हुए है। उसके बाद से ही पुलिस लगातार महिला के पति को ट्रैक कर रही थी। जिसमें उसकी लोकेशन मसूरी आई थी।

 

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Latest News: वन्यजीवों के हमले से मौत पर सरकार देगी अब छह लाख का मुआवजा

 

Uttarakhand Crime News मसूरी में लोकेशन मिलने पर पुलिस होटल में चेकिंग कर रही थी कि तभी आरोपी द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया। सब इंस्पेक्टर मिथुन (मालदेवता चौकी इंचार्ज) को पेट पर आरोपी ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर का कहना है कि सब इंस्पेक्टर मिथुन का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है और अब वह खतरे से बाहर हैं।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून एसएसपी को उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। वही खबर ये भी है कि सब इंस्पेक्टर मिथुन अब खतरे से बाहर है और सुरक्षित है।

 

Uttarakhand Crime News चेकिंग अभियान द्वारा मुठभेड़ में बदमाश  आरोपी घायल हुआ है।  जिसे मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम धामी ने घटना का संज्ञान लेते हुए, देहरादून एसएसपी को घायल पुलिसकर्मी के बेहतर इलाज और अभियुक्त पर कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *