Uttarakhand Crime News हल्द्वानी की दो नाबालिग छात्राएं लापता हुई हैं। परिजनों ने मोहल्ले के ही एक किशोर पर नाबालिग को भगाने का आरोप लगाया है।
Uttarakhand Crime News हल्द्वानी की दो नाबालिग छात्राएं लापता हो गईं हैं। परिजनों ने मोहल्ले के ही एक किशोर पर छात्राओं को भगाने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को छात्राओं के परिजनों और लोगों ने बनभूलपुरा थाने में करीब एक घंटे तक थानाध्यक्ष का घेराव किया। पुलिस ने छात्राओं की सकुशल बरामदगी का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।
Uttarakhand Crime News निजी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 11 की 15 वर्षीय और उसी के घर में किराये पर रहने वाली कक्षा 9 की छात्रा बृहस्पतिवार शाम से लापता हैं। परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले के ही एक नाबालिग लड़के ने दोनों छात्राओं को अपनी बातों में फंसाया और मंगलपड़ाव से मैजिक में बैठाकर उन्हें लालकुआं ले गया।
Uttarakhand Crime News परिजन आशंका जाता रहा है कि किशोर वहां से दोनों को यूपी बदायूं लेकर अपने रिश्तेदार के यहां चला गया। परिजनों का आरोप है कि उक्त किशोर ने नाबालिग के भाई को धमकी भी दी थी, जिससे उन्हें किशोर पर पूरा शक है और अपनी बेटियों की ज्यादा चिंता सता रही है।
Uttarakhand Crime News जैसे ही मामले की जानकारी गौरक्षकों को मिली, उन्होंने जोगेंद्र राणा के नेतृत्व में शुक्रवार को परिजनों के साथ बनभूलपुरा थाना पहुंचकर नारेबाजी की और किशोरियों की सकुशल बरामदगी की मांग करते हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Uttarakhand Crime News बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। छात्राओं की तलाश में टीम यूपी भेज दी गई है, जिससे लोग शांत हुए।