Uttarakhand Latest News: देहरादून के मोहकमपुर क्षेत्र में जज समेत न्यायिक अधिकारियाें के लिए बनेंगे फ्लैट

Uttarakhand Latest News उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल के अनुमोदन से देहरादून मोहकमपुर में न्यायिक अधिकारियों के लिए  32  व न्यायालय के कर्मचारीगण के लिए 32 आवासीय यूनिट का निर्माण प्रस्तावित हुआ है। इस परिसर में पर्याप्त पार्किंग क्षमता के साथ ही एक मल्टीपर्पज हाॅल का निर्माण भी प्रस्तावित है।

Uttarakhand Latest News राजधानी देहरादून के मोहकमपुर में जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण व कर्मचारीगण के लिए नवीन आवासीय परिसर का शिलान्यास मुख्य अतिथि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने वर्चुअल माध्यम से किया गया। इससे पूर्व जिला न्यायाधीश प्रदीप पंत, जिला न्यायालय के अन्य न्यायिक अधिकारीगण व कार्यदायी संस्था एनबीसीसी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक योगेश शर्मा ने भूमि पूजन किया।

 

 

 

 

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने यह विश्वास व्यक्त किया कि यह भवन शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा और इसके निर्माण से जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण व कर्मचारीगण को उनके कार्यों को प्रभावी रूप से कार्य करने में सुविधा होगी। इससे आमजन को समयबद्ध रूप से न्याय सुनिश्चित करने व लोकतांत्रिक दायित्वों की पूर्ति में भी सहायता मिलेगी।

ये भी पढ़े: Uttarakhand Latest News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे, बोक्शा जनजाति के लोगों से सीधा संवाद

Uttarakhand Latest News जिला न्यायाधीश देहरादून प्रदीप पंत ने बताया कि आमजन की न्याय तक पहुंच अदालतों तक आसान पहुंच से भी प्रारंभ होती है, लेकिन अक्सर न्यायालय परिसरों व आवासीय भवनों के लिए सही स्थल पर भूमि की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आती है और कई बार समय पर धन अनुदान उपलब्ध न होने के कारण भी न्याय व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

वर्तमान में देश भर में जिला न्यायपालिका में 6,021 आवासीय इकाइयों की कमी है। कई स्थानों पर नई भर्ती होने पर या स्थानांतरित होने पर, एक न्यायिक अधिकारी की पहली चिंता अक्सर रहने के लिए एक सुरक्षित और उचित आवास की तलाश होती है।

Uttarakhand Latest News इस शिलान्यास कार्यक्रम में न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित. न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा, नैनीताल हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष मैयानी, प्रमुख सचिव न्याय नितिन शर्मा, राज्यपाल के विधिक सलाहकार अमित कुमार सिरोही, प्रधान कुटुंब न्यायाधीश राजीव कुमार खुल्बे, प्रमुख सचिव विधायी एसएमडी दानिश, बार एसोसिएशन  देहरादून के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *