Uttarakhand Latest News: 24 से 28 दिसम्बर तक राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न विद्यालयों एवं कार्यालयों में कार्यरत मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों के लिए वित्तीय प्रबंधन पर प्रशिक्षण का आयोजन

Uttarakhand Latest News 24 दिसम्बर, 2024 से दिनांक 28, दिसम्बर, 2024 तक राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) में राज्य के विभिन्न विद्यालयों एवं कार्यालयों में कार्यरत मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों हेतु कार्यालय एवं वित्तीय प्रबंधन पर प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।

Uttarakhand Latest News संस्थान के द्वारा मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु यह चौथा चक्र है। प्रशिक्षण का शुभारंभ विद्यालय शिक्षा विभाग की महानिदेशक झरना कमठान के द्वारा किया गया। महानिदेशक महोदय के द्वारा शुभारंभ के अवसर पर मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों से आह्वान किया गया कि वे अपने कार्यालय सम्बन्धी कार्यों को पूर्ण मनोयोग से करे।

Uttarakhand Latest News महानिदेशक ने सीमेंट द्वारा प्रशिक्षण हेतु निर्धारित सत्रों की समीक्षा की तथा संस्थान को प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु निर्देशित किया। महानिदेशक द्वारा सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी गई कि प्रशिक्षण का प्रत्येक कार्मिक की सरकारी सेवा में महत्वपूर्ण स्थान है। प्रशिक्षण के द्वारा कार्मिक नये-नये कौशलों में दक्ष होते हैं, वहीं वे नई जानकारियों से अपनी कार्यक्षमता का विकास करते हैं। प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर अपर निदेशक अजय कुमार नौडियाल, विभागाध्यक्ष दिनेश चंद्र गौड़, प्रोफेशनल डा. मदन मोहन उनियाल, डा. मोहन सिंह बिष्ट, डा. विनोद ध्यानी, विनीत त्रिपाठी, राजेंद्र बडोला आदि उपस्थित थे । इस प्रशिक्षण चक्र में राज्य के विभिन्न विद्यालयों एवं कार्यालयों के 45 मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है । प्रशिक्षण में कार्यालय प्रबंधन, कर्मचारी आचरण नियमावली, वित्तीय प्रबंधन, IFMS, तनाव प्रबंधन,समय प्रबंधन, G-EMarket, सेवानिवृत देयक, एजुकेशन पोर्टल आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *