UTTARAKHAND LATEST NEWS पत्नी से खाना बनाते समय हुई छोटी सी भूल, खाने में नमक कम होने पर दंपती के रिश्ते में कड़वाहट आ गई। विवाद इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी पर हाथ छोड़ दिया। नाराज पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।
UTTARAKHAND LATEST NEWS महिला हेल्प लाइन में दोनों की काउंसलिंग हुई तो दोनों को रिश्ते की अहमियत पता चली और उनका रिश्ता टूटने से बच गया। ऐसे ही कई मामले रोजाना महिला हेल्प लाइन में आ रहे हैं। दो माह में पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी तकरार के 10 मामले महिला हेल्पलाइन पहुंचे।
UTTARAKHAND LATEST NEWS इनमें से महिला हेल्प लाइन ने चार मामलों में काउंसलिंग कराकर रिश्ते में घुली खटास में मिठास भर दी गई। इसके बाद पति-पत्नी ने कभी साथ नहीं छोड़ने की बात कही और एक साथ घर पर रहने लगे। छह मामलों की अभी काउंसलिंग चल रही है।
केस नंबर एक- रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी युवक का छह माह पूर्व पत्नी से इस बात पर झगड़ा हो गया कि वह देर तक मोबाइल पर अपनी मां से बातचीत करती थी। मामला महिला हेल्पलाइन पहुंचा। वहां दोनों की काउंसलिंग हुई और मामले का निपटारा हो गया।