Uttarakhand Latest News: कोटद्वार की मानसी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, सबसे छोटी उम्र की फाइटर पायलट बनी

Uttarakhand Latest News उत्तराखंड कोटद्वार की मानसी घनसाला सबसे छोटी उम्र की फाइटर पायलट बनी है, मानसी ने बढ़ाया है प्रदेश का गौरव।

उत्तराखंड कोटद्वार की मानसी घनसाला उर्फ ज्योति पुत्री श्रेष्ठ मणी घनसाला ग्राम पोस्ट साँकर सैण पट्टी बाली कंडारस्यूं विकासखंड पाबौ हाल निवासी बालासौड़ कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल।

ये भी पढ़ें: DEHRADUN: श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के स्वास्थ्य शिविर का 501 मरीजों ने उठाया लाभ

 

हाल ही में दुंडिगल हैदराबाद में संयुक्त दीक्षांत परेड के बाद भारतीय वायु सेना में महिला फ्लाइंग ऑफिसर (women fighter pilot) पद पर कमीशन प्राप्त हुई हैं। बता दें कि पूरे देश में तीन महिला पायलट सेना में कमीशन प्राप्त हुई जिसमें मानसी एक थी। वह सबसे कम उम्र की महिला फाइटर पायलट हैं जोकि और भी बड़े गौरव की बात है।

Uttarakhand latest news मानसी तीन बहनों में सबसे छोटी बहन है, साथ ही बड़ी बात यह है कि इनका छोटा भाई एनडीए ट्रेंनिंग खड़कवासला पुणे महाराष्ट्र से ट्रेनिंग कर रहा है इनके पिताजी प्रवक्ता सेवा निवृत हैं। माता जी एमए बीएड पास होकर भी गृहणी हैं। उन्होंने नौकरी नहीं की, क्योंकि उनको अपनी बच्चों को आगे बढ़ाना था। बच्चों की शिक्षा में पैसे का लोभ नहीं किया और आज बच्चे कामयाबी की बुंलदियों को छू रहे हैं।

हिमालय प्लस ऐसे लोगो की सराहना करता है जो कुछ कर दिखाने का जज्बा रखते है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *