Uttarakhand Latest News 20 फरवरी, 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर का वर्चुअल माध्यम से उद्धघाटन किया।
Uttarakhand Latest News यह केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय का 13वां परिसर है। इस कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्रीनिवास बरखेड़ी, पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत, देवप्रयाग क्षेत्र के विधायक विनोद कंडारी तथा पौड़ी के विधायक राजकुमार पौरी भी उपस्थित रहे।
Uttarakhand Latest News इस दौरान वर्चुअल माध्यम से मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संस्कृत शिक्षा अब स्वरोजगार व रोजगार का माध्यम बन रही है। इस अवसर पर कुलपति श्रीनिवास वरखेड़ी जी ने इस परिसर में कक्षा 6 से लेकर 10 तक चल रहे पुराने विद्यालय को अधिग्रहण करने की भी घोषणा की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन भी किया गया। साथ ही परिसर की त्रिभाषीय अर्द्ध वार्षिक पत्रिका देवभूमि सौरभम् तथा साहित्य विभाग की पत्रिका काव्यलक्षणविमर्शका भी विमोचन किया गया।
Uttarakhand Latest News इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि संस्कृत के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। इस तरह के संस्थान संस्कृत के छात्रों को रोजगार देने में सक्षम है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
ये भी पढ़े : Haldwani Latest Update : DM ने जारी किया आदेश, आज से बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू हुआ खत्म
Uttarakhand Latest News इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास और भारतीय संस्कृति के पहचान की नई गाथाएं लिख रहा है। उन्होंने कहा कि आज भारत गुलामी और पराभव की सोच को पीछे छोड़ते हुए विश्व को नेतृत्व प्रदान करने में सक्षम हो रहा है।
Uttarakhand Latest News इस दौरान स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने भी लोगों को संबोधित किया। परिसर के निदेशक प्रो. पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।